पवित्र गुफा के लिए ‘छड़ी मुबारक’ की यात्रा शुरू

पवित्र गुफा के लिए ‘छड़ी मुबारक’ की यात्रा शुरू


श्रीनगर : विशेष प्रार्थना और मंत्रोच्चार के बीच पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए पारंपरिक ‘छड़ी मुबारक’ यात्रा की मंगलवार को शुरुआत हुई। वार्षिक अमरनाथ यात्रा की समाप्ति के पहले ‘छड़ी मुबारक’ अंतिम धार्मिक विधान है। 300 से ज्यादा साधुओं और श्रद्धालुओं के एक समूह के साथ छड़ी को उसके संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ले जा रहे हैं।

शेषनाग में 3713 मीटर की उंचाई पर जारी यात्रा रात में ठहरेगी। शेषनाग झील जून तक बर्फ से ढकी रहती है। यह चंदनवारी से 12 किलोमीटर दूर है और यात्रा का दूसरा पड़ाव है। अधिकारियों ने बताया कि पंचतरणी में यह यात्रा कुछ समय के लिए रूकेगी, यहां से पवित्र गुफा केवल छह किलोमीटर दूर है।

उन्होंने बताया कि वार्षिक यात्रा के समापन वाले दिन दो अगस्त को गुफा में छड़ी ले जाई जाएगी। अब तक 6.17 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पूजा अर्चना कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 23:34

comments powered by Disqus