पवित्र गुफा के लिये अगले हफ्ते रवाना होगी छड़ी मुबारक

पवित्र गुफा के लिये अगले हफ्ते रवाना होगी छड़ी मुबारक

श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा की रस्मी शुरूआत के तहत एक महीने तक चलने वाली ‘छड़ी मुबारक’ अगले सप्ताह दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम ले जायी जायेगी । इस दौरान कई विशेष प्रार्थनायें भी होंगी ।

इस तरह की पहली विशेष प्रार्थना तीन जुलाई को अनंतनाग जिले में मट्टन मंदिर में आयोजित की जायेगी ।
इस यात्रा की देखरेख कर रहे महंत दीपेंद्र गिरी ने बताया, ‘छड़ी मुबारक दशनामी अखाड़ा ,श्रीनगर से पहलगाम के लिये रवाना होगी । भूमि पूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम पहलगाम में आयोजित किये जायेंगे । रिवाज के अनुसार पूजा को पूरा करने के बाद छड़ी मुबारक उसी दिन दशनामी अखाड़ा लौट आयेगी ।’

ये प्रार्थनायें शंकराचार्य मंदिर और शरिका भवानी मंदिर में 19 और 20 जुलाई को आयोजित की जायेगी । 23 जुलाई को नाग पंचमी के मौके पर दशनामी अखाड़ा में छड़ी पूजन आयोजित किया जायेगा । भगवान शंकर की यह पवित्र छड़ी इसके बाद 28 जुलाई को अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा पर निकलेगी । इस दौरान श्रीनगर के सुरेश्वर मंदिर , पांपोर और बिजबेहरा के शिव मंदिरों ,माट्टन के मार्तंड तीर्थ और गणेशबल के गणेश मंदिर में प्रार्थना की जाएगी ।

पहलगाम में 29 जुलाई को पूजा की जाएगी । महंत इस पवित्र छड़ी को दो अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन अमरनाथजी लेकर जाएंगे । चार अगस्त को पूजा और लिद्दर नदी में विसर्जन की रस्म के बाद छड़ी मुबारक श्रीनगर वापस लौट आएगी । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 27, 2012, 16:07

comments powered by Disqus