पवित्र महाबोधि वृक्ष की शाखा टूट कर गिरी

पवित्र महाबोधि वृक्ष की शाखा टूट कर गिरी

गया: बौद्ध धर्म के पवित्र तीर्थस्थल और विश्व के प्रसिद्घ पर्यटनस्थलों में से एक बोधगया के महाबोधि मंदिर के समीप स्थित पवित्र महाबोधि वृक्ष की एक शाखा टूट कर गिर गई। टूटी शाखा को सुरक्षित रख दिया गया है।

महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति की अध्यक्ष और गया की जिलाधिकारी वंदना प्रेयसी ने बताया कि रविवार शाम बोधिवृक्ष की एक शाखा का अगला भाग जो खोखला हो गया था गिर गया। उन्होंने बताया कि गिरी हुई शाखा को मंदिर प्रबंधन समिति के मुख्य पुजारी भंते चलिन्दा सहित कई अन्य पुजारियों के समक्ष वीडियोग्राफ्री कराकर सुरक्षित रख दिया गया है।

जिस वक्त शाखा गिरी थी, उस समय देश-विदेश के श्रद्धालु वहां परिक्रमा और दर्शन कर रहे थे।

मान्यता है कि इसी महाबोधि वृक्ष के नीचे महात्मा बुद्ध ने छह वर्ष की कठिन तपस्या के बाद ज्ञान प्राप्त किया था। पवित्र महाबोधि वृक्ष को देखने के लिए प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों लोग बोधगया आते हैं।

First Published: Monday, July 30, 2012, 13:14

comments powered by Disqus