Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 13:59

कोलकाता : सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में हुए तीन स्तरीय पंचायत चुनावों में 17 में से 13 जिला परिषदों में जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को केवल मुर्शिदाबाद में जीत हासिल हुई ।
तृणमूल कांग्रेस का दक्षिण बंगाल के 12 में से 11 जिला परिषदों में क्लीन स्वीप और उत्तर बंगाल के पांच में से दो में जीत दर्ज करना दर्शाता है कि ढाई साल से सत्ता विरोधी लहर एवं सारदा चिटफंड घोटाले सहित विवादों के बावजूद लोगों का ममता बनर्जी सरकार पर विश्वास कम नहीं हुआ ।
टीएमसी ने न केवल दक्षिण बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि उत्तर बंगाल में भी इसने जीत हासिल की जहां इसे कूच बिहार और दक्षिण दीनाजपुर में जीत मिली ।
पार्टी ने हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, वर्धमान, बीरभूम, नदिया, कूच बिहार और दक्षिण दीनाजपुर जिलों में जीत दर्ज की । सत्तारूढ़ दल को बांकुरा, पुरूलिया और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों सहित माओवादियों के तीन गढ़ों में भारी जीत मिली ।
पूर्वी मेदिनीपुर जिले में टीएमसी ने नंदीग्राम को छोड़कर भारी बहुमत हासिल किया जहां पार्टी को तृणमूल के पूर्व समर्थकों से संघर्ष करना पड़ा जिन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े थे । नंदीग्राम के ब्लॉक एक एवं ब्लॉक दो में 17 ग्राम पंचायत सीटों में से तृणमूल के आधिकारिक उम्मीदवारों ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि निर्दलीय को तीन सीटें और एक सीट वाम दल को मिली ।
सिंगुर में तृणमूल कांग्रेस को 16 ग्राम पंचायत सीटों में से 12 पर जीत मिली जबकि वामपंथी दल को केवल एक सीट मिली और तीन सीटों पर उन्होंने कड़ी टक्कर दी। उत्तर बंगाल के पांच जिलों में हुए चुनावों में परिणाम दर्शाते हैं कि तृणमूल ने कांग्रेस के प्रभाव वाले इलाकों में अपनी पहुंच बढ़ाई है ।
पार्टी को कूचबिहार और दक्षिण दीनाजपुर में उल्लेखनीय जीत मिली जबकि कांग्रेस के प्रभाव वाले उत्तरी दीनाजपुर में इसने सेंध लगाई है जो कांग्रेस की मंत्री और ममता की घोर विरोधी दीपा दासमुंशी का गढ़ है । वाम मोर्चा जलपाईगुड़ी में अपने खोए जनाधार को हासिल करने में विफल रहा क्योंकि तृणमूल ने बद्धर्मान, हुगली और कूच बिहार में भारी जीत हासिल की । वाम मोर्चा को उत्तर दीनाजपुर की 26 जिला परिषदों में से 13 पर जीत हासिल हुई ।
वाम मोर्चा ने उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा नदिया जिले में अच्छी बढ़त हासिल की । कांग्रेस को मालदा और उत्तर दीनाजपुर में हार का सामना करना पड़ा जहां वाम मोर्चा का प्रदर्शन अच्छा रहा । मालदा जिले में कांग्रेस और वाम दलों ने जिला परिषदों में 16-16 सीटों पर जीत हासिल की । जिला परिषदों की तरह ग्रामीण बंगाल में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों में भी तृणमूल का प्रभुत्व रहा । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 13:58