पश्चिम बंगाल नहीं पश्चिमबंग कहिए - Zee News हिंदी

पश्चिम बंगाल नहीं पश्चिमबंग कहिए

कोलकाता : पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के लिए हुई एक सर्वदलीय बैठक में शुक्रवार को प्रदेश का नाम पश्चिमबंग करने पर आम सहमति बनी. प्रदेश विधानसभा में बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नया नाम सुझाया और इस पर आम सहमति बन गई.

उन्होंने कहा, ‘आम सहमति से यह फैसला लिया गया है कि अब से सभी भाषाओं में राज्य का नया नाम पश्चिमबंग होगा.’ चटर्जी ने कहा, ‘हम प्रशासनिक लाभ हासिल करने के लिए प्रदेश का नाम बदलना चाहते थे.’ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में तृणमूल कांग्रेस व सहयोगी दलों कांग्रेस, एसयूसीआई (सी) के अलावा वाम मोर्चा के घटक दल माकपा, भाकपा, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और साथ ही जीजेएम आदि ने भी भाग लिया. इससे पहले ममता ने पार्थ चटर्जी और विपक्ष के नेता सूरज्यकांत मिश्रा को राज्य के नये नाम के लिहाज से अध्ययन का काम सौंपा था.

First Published: Friday, August 19, 2011, 18:30

comments powered by Disqus