Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 13:53
हावड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पुलिस ने बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे 41 बांग्लादेशी नागरिकों को आज गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों में आठ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।
कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के यहां गैरकानूनी रूप से रहने की सूचना मिली थी उसीके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उलुबेरिया इलाके में स्थित एक घर से सभी 41 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि घर का मालिक हालांकि लापता है। पुलिस को बांग्लादेशी नागरिकों को पड़ोसी देश से मानव तस्करी कर यहां लाए जाने का संदेह है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 13:53