Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 23:25

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक विवाहित महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार चारों आरोपियों में एक नाबालिग भी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की शाम कथित तौर पर एक 30 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। हमने घटना से जुड़े चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
एक सरकारी वकील ने बताया कि अदालत ने तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, महिला हावड़ा की जिला जेल में बंद अपने पति से मिलकर लौट रही थी। महिला के पति का मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। आरोपी महिला को जबरदस्ती एक सुनसान स्थान पर ले गए तथा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 23:25