पश्चिम बंगाल में महिला से गैंगरेप के बाद हत्या

पश्चिम बंगाल में महिला से गैंगरेप के बाद हत्या

बारासात/अहमदाबाद/लखनऊ : पश्चिम बंगाल में एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई जबकि गुजरात में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के कारण उसके आत्महत्या का प्रयास करने की घटना सामने आई है। इसके साथ ही देश के कई अन्य हिस्सों में बलात्कार की घटनाएं सामने आई हैं।

दिल्ली में 23 वर्षीय युवती से गैंगरेप के बाद मौत की घटना पर जहां देश के कई इलाकों में पीड़िता के प्रति संवेदना प्रकट की गई वहीं पंजाब एवं कुछ अन्य क्षेत्र में यौन प्रताड़ना की खबरें आई और कुछ पीड़ितों ने आगे आकर शिकायत दर्ज करायी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बीवली टाउनशिप में किशोरी से बलात्कार के कथित आरोप में उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के धरौली गांव में तीन लोगों ने 15 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसे 15 दिनों तक बंधक बनाये रखा।

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिने में जगन्नाथपुर में घटी घटना में पुलिस ने कहा कि महिला के पु़त्र अल्फाज अली ने कल रात बारासात पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया। इसमें कहा गया कि उसकी मां के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और बाद में हत्या कर दी गई जबक पिता को जहर दिया गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी ने कहा कि 45 वर्षीय महिला का शव कल शाम ईट भट्टे के पास मिला और उसके सिर पर गहरे घाव के निशान थे। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गुजरात मे सामूहिक बलात्कार पीड़ित एक नाबालिग लड़की ने जहर पीकर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय लड़की की स्थिति गंभीर है और उसे जीवन रक्षक उपकरण पर रखा गया है। पुलिस ने कहा कि छह दिसंबर को नाबालिग लड़की को अहमदाबाद जिले के ढोल्का शहर में कार से अपहरण किया गया और दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसके परिवार के लोगों ने 14 दिसंबर को एफआईआर दर्ज कराया। लड़की पिछले दो दिनों से पेट में दर्द की शिकायत कर रही थी और इसे बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण कीटनाशक पी लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के मुसाफिरखाना क्षेत्र में तीन युवकों के विरुद्ध एक दलित किशोरी का अपहरण करके उसके साथ पंद्रह दिन तक दुराचार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। लड़की को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा है। आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में नानदिवड़ा के ग्राम राजस्व अधिकारी (वीआरओ) को अपनी एक सहयोगी का बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नानदिवड़ा के पुलिस सब इंसपेक्टर ने बताया कि चार महीने पहले पीड़िता उनके सहायक के रूप में दफ्तर में नियुक्त हुई थी। पुलिस के अनुसार पांडू ने एक बार उन्हें कुछ ऐसा शीतल पेय पदार्थ पिलाया कि वह बेहोश हो गयी। उसके बाद उसने उनके कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और शारीरिक संबंध बनाने के लिए उन्हें ब्लैकमेल करने लगे। महिला ने कल पुलिस में शिकायत की। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 22:39

comments powered by Disqus