पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा,3 सदस्य निलंबित

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा,3 सदस्य निलंबित

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार क सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस और वामदलों के तीन सदस्य एक दूसरे से भिड़ गए जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने वामदलों के तीन सदस्यों को निलंबित कर दिया जबकि घायल तीन सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

माकपा विधायक गौंराग चटर्जी को माथे में चोट आयी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तृणमूल के दो विधायक महमूदा बेगम को छाती में चोट पहुंची और पुलक राय का पैर चोटिल हो गया।

राज्य में चिटफंड कंपनियों की बढती संख्या पर वाम सदस्य स्थगन प्रस्ताव की मांग करते हुए विधानसभाध्यक्ष बिमान बनर्जी के आसन तक चले गए और नारेबाजी करने लगे जिससे माहौल गर्मा गया। वरिष्ठ मंत्रियों पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी और फिरहद हकीम विधानसभाध्यक्ष के बचाव में सामने गए उधर वाम सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे।

तृणमूल कांग्रेस और वामदलों के कुछ सदस्य सदन में आकर एक दूसरे से भिड़ गए। चटर्जी और हकीम ने उन्हें अलग करने का प्रयास किया। इसके बाद माकपा सदस्य नजमुल हक ने विधानसभाध्यक्ष का माइक्रोफोन छीन लिया। विधानसभाध्यक्ष ने सदन को दोपहर डेढ बजे तक स्थगित कर दिया। वाम सदस्यों ने विरोध की कार्यवाही में कांग्रेसी सदस्यों से भी जुड़ने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद एक बार फिर से हंगामा शुरू हो गया। संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभाध्यक्ष का अपमान करने और उनका माइक्रोफोन छीनने वाले वामपंथी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद विधानसभाध्यक्ष ने वाम सदस्यों नजमुल हक, सुशांत बेसरा और अमजाद हुसैन को निलंबित कर दिया। (एजेंसी)




First Published: Tuesday, December 11, 2012, 17:25

comments powered by Disqus