पश्चिम बंगाल: सात नक्सलियों ने किया सर्मपण

पश्चिम बंगाल: सात नक्सलियों ने किया सर्मपण

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में प्रतिबंधित संगठन मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी के सात सदस्यों ने मारे गए नक्सली नेता किशनजी के एक अंगरक्षक सहित हथियारों के साथ आत्मसर्मपण कर दिया।
झारग्राम की पुलिस अधीक्षक भारती घोष ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील के बाद यह आत्मसमर्पण हुआ है। हथियार डालने वाले नक्सलियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। इसमें से एक मारे गए नक्सली नेता कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी का अंगरक्षक जगन्नाथ सोरेन उर्फ हीरो है।

नक्सलियों ने राज्य के पुलिस महानिदेशक नापराजित मुखर्जी के सामने हथियार डाले। भारती घोष ने बताया कि नक्सलियों ने जो हथियार समर्पित किए हैं उनमें स्वचालित राइफल, .356 सीरीज की कुछ राइफलें और 100 के करीब गोला-बारूद शामिल हैं।

हथियार डालने वाले नक्सलियों के पुनर्वास की राज्य सरकार की नीति के अनुसार, प्रत्येक को 50,000 रुपये, 2,000 रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता, व्यावसायिक कुशलता प्रशिक्षण और दो लाख रुपये का सावधि जमा खाता दिया जाएगा। इस खाते से वे तीन साल बाद रकम निकाल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले वर्ष मई में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से अब तक 23 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 20:40

comments powered by Disqus