पांच राज्यों में सत्तारूढ़ दल जीते - Zee News हिंदी

पांच राज्यों में सत्तारूढ़ दल जीते

 

दिल्ली : छह राज्यों के आठ विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में से पांच पर संबद्ध राज्यों के सत्तारूढ दल के प्रत्याशी ही विजयी हुए हैं जबकि कर्नाटक में सत्तारूढ भाजपा से नाराज होकर अलग हुए निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया।

 

बिहार की लौकहा, झारखंड की मांडू और उड़ीसा की उमरकोट सीट पर सत्तारूढ दल के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की जबकि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में एक-एक सीट सत्तारूढ दल को और एक-एक सीट उनके प्रतिद्वन्द्वियों को मिली है।

 

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के एक-एक विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर राहत की सांस ली, जबकि भाजपा को कर्नाटक के बेल्लारी विधानसभा क्षेत्र में मुंह की खानी पड़ी हालांकि उसने रैनका सीट पर जीत दर्ज कर अपनी साख बचा ली।

 

पश्चिम बंगाल की दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस का प्रत्याशी विजयी रहा।
बिहार के मधुबनी जिले के लौकहा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी सतीश कुमार ने राजद उम्मीदवार मोख्तार अहमद को 22763 मतों से पराजित कर अपनी पार्टी का कब्जा बरकरार रखा। सतीश कुमार को कुल 64425 मत जबकि दूसरे स्थान पर रहे राजद के मोख्तार अहमद को 41662 मत मिले। इसके साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सत्ताधारी जदयू के सदस्यों की संख्या 117 पहुंच गई है जबकि उसके साथ सत्ता में शामिल भाजपा के कुल 92 विधायक हैं। बिहार के पंचायती राज मंत्री और स्थानीय जदयू विधायक हरिप्रसाद साह के आकस्मिक निधन के कारण उक्त विधानसभा सीट पर गत 30 नवंबर को उपचुनाव कराया गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 4, 2011, 20:21

comments powered by Disqus