पांच साल की बलात्कार पीड़िता की हालत गंभीर

पांच साल की बलात्कार पीड़िता की हालत गंभीर

सिवनी (मप्र) : जिले के घनसौर थाने के तहत आने वाले इलाके में जिस पांच साल की एक बच्ची से बलात्कार हुआ उसे इलाज के लिए महाराष्ट्र के नागपुर ले जाया गया है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री और सिवनी जिले के प्रभारी नानाभाई महोद ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहमति के बाद हम पीड़िता को जबलपुर से एयर एंबुलेंस के जरिए आज रात नागपुर ले जा रहे हैं। उसकी हालत अब भी गंभीर है।’’ चौहान ने पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रूपए मंजूर किए थे और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे बच्ची की उचित देखभाल सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि 17 अप्रैल की शाम घनसौर निवासी पांच वर्षीय बच्ची को झाबुआ पावर प्लांट लिमिटेड बरेला में कार्यरत 35 वर्षीय कर्मचारी फिरोज खान ने बिस्किट चॉकलेट खिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया और दूसरे दिन 18 अप्रैल की सुबह बच्ची एक खेत में बेहोशी की हालत में मिली, जिसे उपचार हेतु मेडिकल अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 21, 2013, 09:22

comments powered by Disqus