Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 09:14
जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रमुख यूके बंसल आज एक भूमिगत सुरंग का मुआयना करेंगे जो पाकिस्तान की ओर से जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए बनाई गई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बंसल मुआयना कर केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट पेश करने के लिए तैयार हैं।
इस सुरंग की खोज 29 जुलाई को जम्मू एवं कश्मीर के सांभा जिले में की गई। अधिकारियों का मानना है कि यह सुरंग 500 मीटर लंबी हो सकती है। इसकी खुदाई भारत में हथियारों की आपूर्ति और आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए की गई होगी। यह सुरंग पाकिस्तान-भारत सीमा के पार जमीन से लगभग 25 फीट नीचे की गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 09:14