पाक के साथ आवाजाही जारी रहे : नीतीश

पाक के साथ आवाजाही जारी रहे : नीतीश

पाक के साथ आवाजाही जारी रहे : नीतीशपटना : पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंधों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि इसके लिए प्रांतों के स्तर पर शिष्टमंडलों की आवाजाही का सिलसिला आगे भी जारी रहना चाहिए।

एक सप्ताह की पाकिस्तान की सद्भावना यात्रा के बाद पटना पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा,‘पाकिस्तान में सभी के दिल में एक ही ख्वाहिश है कि भारत के लोगों के साथ अमन चैन, सौहार्दपूर्ण संबंध और बेहतर संबंध स्थापित हो। मेरा भी मानना है कि पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध के लिए प्रांतों के स्तर पर शिष्टमंडलों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहना चाहिए।’

अपनी पाकिस्तान यात्रा को यादगार और सफल बताते हुए नीतीश ने कहा,‘पाकिस्तान की लोकतांत्रिक ताकतों मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, तहरीक-ए-इंसाफ, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के प्रतिनिधियों से मुलाकात से उनकी ख्वाहिश का पता लगा कि वे चाहते हैं कि दोनों मुल्कों में अमन का वातावरण बना रहे और दोनों तरफ से लोगों के आने जाने का सिलसिला जारी रहे।’

मुख्यमंत्री ने कहा,‘मेरा भी मानना है कि बेहतर संबंधों के लिए बुद्धिजीवियों, पत्रकारों और अन्य सांस्कृतिक शिष्टमंडलों का प्रांतों के स्तर पर आवाजाही का सिलसिला जारी रहना चाहिए।’

लाहौर स्थित गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी में अपने भाषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,‘पाकिस्तान में भारत के लोगों के प्रति सद्भावना का भाव है। मैंने जब जंग भुलाकर गरीबी और भुखमरी से लड़ाई करने की बात कही तो विद्यार्थियों, प्रोफेसर और बुद्धिजीवियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसका स्वागत किया।

बिहार के विकास के मॉडल के बारे में लोगों की दिलचस्पी के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा,‘जहां-जहां भी मैं पाकिस्तान में गया वहां लोगों की दिलचस्पी बिहार के सुशासन और सामाजिक बदलाव के बारे में जानने की रही। सामाजिक बदलाव में लोगों ने गरीबी उन्मूलन के प्रयास,शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में अनुभव सुने। इसके अलावा समाज के वंचित वर्ग की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयास, दो वर्ष से बिहार में एक भी पोलियो का मामला नहीं आने पर पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम और महिला सशक्तिकरण के बारे में भी लोगों ने अनुभव सुने।’

नीतीश कुमार ने कहा कि वहां के लोगों ने उनके और बिहार के शिष्टमंडल के प्रति जो स्नेह और सम्मान दिखाया वह अविस्मरणीय है। पाकिस्तान में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से दिवाली के दिन मुलाकात और भारतीय उच्चायोग में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उन्हें लगा नहीं कि वह देश के बाहर हैं।

नीतीश कुमार ने सिंध और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्रियों को बिहार आने का न्यौता दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा,‘दिवाली के दिन मुझे लगा कि मैं अपने भाई बहनों के बीच हूं।’ मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के प्रमुख इमरान खान, सिंध के मुख्यमंत्री और पंजाब के गवर्नर तथा मुख्यमंत्री, सिंध प्रांतों के प्रांतीय एसेंबलियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण का यादगार बताया।

उन्होंने कहा,‘तक्षशिला और मोहनजोदड़ो में ऐतिहासिक पुरातत्वस्थलों को पाकिस्तान ने जिस प्रकार संभालकर और संरक्षित कर रखा है वह प्रशंसनीय है।’ नीतीश ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के बाद वह भारत के दूसरे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें पाकिस्तान की यात्रा का न्यौता मिला है।

पाकिस्तान की सात दिवसीय सदभावना यात्रा (नौ से 16 नवंबर) से पटना लौटने पर जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों, जदयू और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से नीतीश कुमार का स्वागत किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 16:24

comments powered by Disqus