पाक क्रिकेट टीम का भारत दौरे पर विरोध करेगी शिवसेना- Shiv Sena plans protest against touring Pakistan cricket team

पाक क्रिकेट टीम का भारत दौरे पर विरोध करेगी शिवसेना

पाक क्रिकेट टीम का भारत दौरे पर विरोध करेगी शिवसेनाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : भारत और पाकिस्‍तान के बीच आगामी क्रिकेट सीरीज का शिवसेना विरोध करेगी। गौर हो कि इस क्रिकेट सीरीज के तहत पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम शनिवार को भारत आएगी।

शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता मनोहर जोशी ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि इस क्रिकेट सीरीज में पाकिस्‍तानी टीम देश के जिस भी जगहों पर जाएगी, उनकी पार्टी इसका जमकर विरोध करेगी।

बता दें कि कल से भारत दौरे पर आएगी पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम। इस दौरे में पाक टीम दो टी-20 मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। केंद्र सरकार ने 25 दिसंबर से शुरू हो रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आगामी भारत दौरे के दौरान टीम को फूलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कुछ दिनों पहले कहा था कि हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फूलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराएंगे। सिंह यह प्रतिक्रिया उस समय आई थी जब दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला का विरोध करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत में खेलने नहीं देगी।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मैच का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होगा। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें खेल को खेल की तरह देखना चाहिए। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार मैच और अभ्यास के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए तीन चरण की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। पाकिस्तान के 2007 के भारत दौरे के बाद दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं हुई है। मुंबई 2008 आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध टूट गए थे।

First Published: Friday, December 21, 2012, 12:37

comments powered by Disqus