Last Updated: Monday, August 6, 2012, 23:43
जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले 24 घंटे से भी कम समय में संघर्ष विराम का दूसरी बार उल्लंघन करते हुये आज रात जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की ।
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि शाम सात बजकर 45 मिनट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे शाहपुर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।
उन्होंने कहा कि किसी के हताहत या नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाक गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया । (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 23:43