पाक प्रशिक्षित है 13/7 का आरोपी हारून - Zee News हिंदी

पाक प्रशिक्षित है 13/7 का आरोपी हारून

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर 13 जुलाई 2011 को हुए हमले के सिलसिले में गिरफ्तार हारून नाइक को ‘इंडियन मुजाहिदीन का बहुत महत्वपूर्ण सदस्य’ करार देते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने कहा है कि उसने पाकिस्तान में कठोर आतंकवादी प्रशिक्षण हासिल किया था और जिहाद के नाम पर ‘शत्रुओं’ के खिलाफ अफगानिस्तान में अलकायदा की ओर से लड़ा था।

 

आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को बुधवार को विस्फोटों के मामले में जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी नाइक को पूछताछ के लिए हिरासत में दिया गया था क्योंकि उसपर पिछले साल हुए आतंकवादी हमले की साजिश में शामिल होने और वित्तीय सहायता प्रदान करने का संदेह है। उस हमले में 27 लोग मारे गए थे। एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने कहा कि 35 वर्षीय नाइक को इससे पहले पिछले साल 22 अगस्त को जाली मुद्रा के साथ मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में बंद है।

 

मारिया ने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन में वरिष्ठता क्रम में नाइक यासीन भटकल से ऊपर है। नाइक देश में कई बम विस्फोट करना चाहता था। नाइक ने पाकिस्तान के बहावलपुर में 2001 में लश्कर-ए-तय्यबा के आतंकवादी शिविर में ‘दौरा-ए-आम’ और ‘दौरा-ए-खास’ प्रशिक्षण हासिल किया था। नाइक साल 2000 के उत्तरार्ध में पाकिस्तान में घुसा था। मारिया ने कहा कि नाइक ने अलकायदा की तरफ से जिहाद लड़ने की इच्छा जताई थी इसलिए नाइक को पाकिस्तान में 15 दिन का आधुनिक प्रशिक्षण ‘बैत-ए-रिजान’ दिया गया था और कंधार में 2001 में नार्दर्न एलायंस समेत शत्रुओं के खिलाफ लड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 10:54

comments powered by Disqus