Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 18:52
वडोदरा : पाकिस्तान से गुजरात के मछुआरे का शव अंतत: कल भारत लाया जाएगा। मछुआरे को अरब सागर में पाकिस्तानी तटरक्षकों ने गिरफ्तार किया था और उसकी गत मई में कराची के अस्पताल में मौत हो गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि रामभाई के. वाला का शव कराची से विमान द्वारा मुम्बई लाया जाएगा जिसके बाद उसे गुजरात सरकार के मत्स्य विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।
मत्स्य विभाग के आयुक्त पी एल दरबार ने कहा, हमारी टीम और मछुआरे के परिवार के सदस्य आज मुम्बई रवाना हो रहे हैं। वे वहां पर शव को प्राप्त करके उसे जूनागढ़ जिले के उना तालुका स्थित ताड़ गांव ले जाएंगे। वाला नवम्बर 2011 में पकड़ा गया था और उसका 28 मई को निधन हो गया तथा अभी तक इस बात का लेकर अनिश्चितता थी कि शव को यहां कैसे और कब लाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 18:52