Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 20:50
अमृतसर : अमृतसर के अजनाला सेक्टर की सीमा चौकी कोटराजा बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) से सीमा सुरक्षा बल ने आज पाकिस्तान से लाए गए हथियारों सहित बड़ी मात्रा में हेरोईन जब्त की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 170 करोड़ रुपए बताई जाती है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बीओपी कोटराजा से हेरोईन की 34 पैकेट, एक स्वचालित पिस्तौल मैग्जीन और आठ राउंड जब्त की गयी है।
उन्होंने बताया कि बीओपी कोटराजा से मादक पदार्थ तस्करी किये जाने के बारे में एक खुफिया सूचना मिली थी जिसके बाद इस इलाके में चौकसी बढ़ा दी गयी थी। बीओपी के निकट पाकिस्तान के तरफ सुबह के समय में बीएसएफ के जवानों ने गतिविधियां देखी। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान मादक पदार्थ और हथियार जब्त किया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 20:50