Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 11:07
श्रीनगर : पाकिस्तानी सैनिकों ने उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आज तड़के भारतीय सेना की चौकियों पर गोलाबारी कर संघषर्विराम का उल्लंघन किया।
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा ‘उन्होंने (पाकिस्तानी सेना ने) सुबह करीब तीन बज कर 15 मिनट पर उरी सेक्टर में चुरूंडा गांव के समीप हमारी चौकियों पर मोर्टार दागे।’ उन्होंने कहा कि कुछ गोले रिहायशी बस्तियों के समीप गिरे लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों ओर शांति है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 11:07