Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 23:12
जम्मू : कश्मीरी पंडितों के शीर्ष संगठन पनून कश्मीर ने आज कहा कि भारत को पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने के लिए कदम उठाना चाहिए और और इस पड़ोसी देश के साथ विश्वास बहाली के सभी उपाय तुरंत रोक दिया जाना चाहिए।
पनून कश्मीर के अध्यक्ष अश्वनी कुमार च्रूंगू ने यहां कहा, ‘अब जब पाकिस्तान ढिठाई के साथ भारत में चरमपंथ और आतंकवाद को खुला समर्थन देने की हद तक चला गया है, भारत को उसे आतंकवादी राष्ट्र और वहां की सरकार को बदमाश सरकार घोषित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाना चाहिए।’ च्रूंगू ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘इस सिलसिले में अंतराष्ट्रीय राय को विश्वास में लेने की जरूरत है और पाकिस्तान के साथ तथाकथित विश्वासी बहाली उपाय रोक दिया जाए।’
उन्होंने कहा कि अफजल गुरू पर पाकिस्तान का प्रस्ताव भारतीय संसद पर आतंकवादी हमले में अपना हाथ होने की खुली स्वाकारोक्ति है। उन्होंने कहा कि भारतीय संसद का जवाब एक स्वागतयोग्य कदम है लेकिन वह लोगों की आकांक्षाओं पर पूरी तरह खरा नहीं उतरता।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और विधायक जुगल किशोर शर्मा ने कहा, ‘भाजपा इस समुदाय के राष्ट्रवादी विचारों से सहमत है और हम पंडितों की उचित मांगों के प्रति अपना समर्थन जारी रखेंगें।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 23:12