Last Updated: Monday, September 2, 2013, 14:06
अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 11 किलोग्राम हेरोईन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 55 करोड़ रूपए है। सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह मादक द्रव्य बिखीविंड में भारत-पाक सीमा के रास्ते कल रात पाकिस्तान से भारत भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि इसे पाकिस्तानी तस्कर लेकर आ रहे थे। हालांकि ये लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। तलाशी अभियान के दौरान बल को मौके से 11 किलोग्राम हेरोईन बरामद हुई। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 14:06