पादूधाम के महंत के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

पादूधाम के महंत के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

जयपुर : राजस्थान जिले के झुंझुनूं थाना इलाके के बगड थाना पुलिस में हरियाणा निवासी एक महिला ने पादूधाम के महंत के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

झुंझुनूं के सर्किल पुलिस अधिकारी (ग्रामीण) राकेश कुमार बैरवा ने सोमवार को बताया कि हरियाणा की महिला ने शनिवार को बगड थाने में पादूधाम के महंत मलसिंह के खिलाफ झाड़ फूंक के बहाने छेड़खानी करने का मामला दर्ज करवाया है।

बगड पुलिस ने जांच के लिए यह मामला महिला पुलिस थाने को भेज दिया है। बैरवा के अनुसार मुकदमा दर्ज करवाने के बाद पीडिता के नहीं आने की वजह से पूछताछ आगे नहीं बढ रही है। आरोपी महंत मलसिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 17:30

comments powered by Disqus