पानी का रुख मोड़कर कर्नाटक ने गलत नहीं किया : पार्रिकर

पानी का रुख मोड़कर कर्नाटक ने गलत नहीं किया: पार्रिकर

पानी का रुख मोड़कर कर्नाटक ने गलत नहीं किया: पार्रिकरपणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि महादेई नदी के पानी का रुख मोड़ने के कर्नाटक के प्रयासों में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि पड़ोसी राज्य में भाजपा सरकार सिर्फ अपने अधिकारों का बचाव कर रही है ।

पार्रिकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘वे जो कर रहे हैं, अपने अधिकारों का बचाव करने की वजह से कर रहे हैं ।’ मुख्यमंत्री ने हालांकि कहा कि वह गोवा के हित की लड़ाई लड़ेंगे ।

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने अधिकारों का बचाव करूंगा । हमने उच्चतम न्यायालय जाकर अंतररराज्यीय जल विवाद पंचाट को पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने का निर्देश दिए जाने का आग्रह किया है ।’

दोनों राज्यों के बीच महादेई नदी के पानी का रुख मोड़े जोने को लेकर विवाद है । नदी का उद्गम स्थल कर्नाटक है और गोवा में पणजी के नजदीक अरब सागर में मिलती है ।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने का प्रयास करेंगे, पार्रिकर ने कहा कि कर्नाटक में सरकार चाहे वह भाजपा की हो या कोई और उसका महादेई नदी के रुख को मोड़ने को लेकर यही रवैया रहेगा ।
उन्होंने टिप्पणी की कि क्या दो भाई संपत्ति को लेकर आपस में नहीं लड़ते? इसी तरह भाजपा सरकारें महादेई को लेकर लड़ रही हैं । (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 12:18

comments powered by Disqus