पानी के लिए हिंसा मुमकिन: महाराष्ट्र पुलिस -Maharashtra heading for water wars, fears police

पानी के लिए हिंसा मुमकिन: महाराष्ट्र पुलिस

पानी के लिए हिंसा मुमकिन: महाराष्ट्र पुलिसज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: महाराष्ट्र में भंयकर सूखे से ऐसे हालत बने हैं कि वहां अब सूबे में पानी के लिए हिंसा तक होने की आशंका है। भीषण सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र में पानी के लिए कभी भी हिंसा भड़क सकती है।

महाराष्ट्र पुलिस के ताजा सर्कुलर में इस बात की आशंका जताई गई है। मौजूद महाराष्ट्र पुलिस के सर्कुलर के मुताबिक सूबे में पानी की भारी किल्लत किसी भी वक्त हालात बिगाड़ सकती है। इसके तहत सभी पुलिस अधिकारियों को इस सिलसिले में ऐहतियात बरतने को कहा गया है।

महाराष्ट्र के सभी थानों में भेजे गए इस सर्कुलर में साफ-साफ लिखा है कि सूखे की वजह को लेकर प्रदर्शन या हिंसा हो सकते हैं। यह चेतावनी जारी की गई है कि प्रदर्शनों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हिंसा फैल सकती है।

गौरतलब है कि सूखे और पानी की समस्या महाराष्ट्र के लगभग 1,633 गांव और 4,490 कस्बों को झेलना पड़ रहा है। महाराष्ट्र को रबी के सीजन में केंद्र सरकार ने 1800 करोड़ रूपये की मदद दी है। वर्ष 2012 में खरीफ के सीजन के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने 125 तालुकों को सूखा प्रभावित घोषित किया था।


First Published: Friday, March 8, 2013, 19:24

comments powered by Disqus