पामोलीन मामले की सुनवाई 24 मार्च को - Zee News हिंदी

पामोलीन मामले की सुनवाई 24 मार्च को




त्रिसूर : एक सतर्कता अदालत ने 1992 के पामोलीन आयात मामले की सुनवाई की अगली तारीख 24 मार्च मुकर्रर की है। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य विधासभा में विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन ने एक याचिका दायर कर खुद को इस मामले में शामिल कराया है।

 

सतर्कता अदालत न्यायाधीश वी भास्करन ने अच्युतानंदन की याचिका पर भी अगली सुनवाई के लिए 24 मार्च की तारीख मुकर्रर की है।

 

दिग्गज मार्क्‍सवादी नेता अच्युतानंदन ने इस सौदे में मुख्यमंत्री ओमन चांडी को क्लीन चीट देने वाली सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (वीएसीबी) की जांच रिपोर्ट को चुनौती दी है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 17:44

comments powered by Disqus