पायलट कास्टलिनो का पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न

पायलट कास्टलिनो का पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न

पायलट कास्टलिनो का पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न मुंबई: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर डैरिल कास्टलिनो का रविवार को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कास्टलिनो उस एमआई हेलीकाप्टर के पायलट थे जो बाढ़ से प्रभावित उत्तराखंड में बचाव अभियान के दौरान 25 जून को गौरीकुंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को उपनगरीय क्षेत्र कलिना के ‘आवर लेडी आफ इजिप्ट’ चर्च के कब्रिस्तान में दफनाया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, वायुसेना के अधिकारी और पायलट के परिवार के सदस्य तथा मित्र उपस्थित थे। पायलट के परिवार में माता पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 30, 2013, 19:23

comments powered by Disqus