Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 12:22

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उसके पास उस पारस भसीन नामक उस युवक की ओर से लिखा गया सुसाइड नोट है, जिसका क्षत-विक्षत शव रेल पटरी से बरामद किया गया है।
जांच अधिकारियों ने दावा किया है कि बीबीए के छात्र पारस भसीन के परिवार वाले अब भी उसकी पत्नी के परिवार वालों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
23 साल के पारस का शव पांडव नगर के पास रेलवे ट्रैक से बीते शनिवार को बरामद किया गया था। वह टैटू आर्टिस्ट भी था। जांच अधिकारियों का दावा है कि पारस और उसकी पत्नी ने संयुक्त रूप से सुसाइड नोट लिखा है। यह सुसाइड नोट अगस्त के पहले सप्ताह में लिखा गया था। लड़की के परिवार वालों को इस शादी से ऐतराज था।
पुलिस ने शुरुआत में इसे खुदकुशी का मामला बताया था, हालांकि पारस के परिवार के लोगों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। लड़की से कल पूछताछ की गई। सुसाइड नोट पर पारस और लड़की दोनों के हस्ताक्षर हैं। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम हैंडराइटिंग की पड़ताल करेंगे।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो की सीसीटीवी जांच से पता चला है कि पारस शाम के वक्त लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचा था। पारस शनिवार दिन में 3.14 बजे सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचा था और शाम 4:11 बजे लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचा। पारस अकेला दिख रहा था।
जांच अधिकारियों ने उस व्यक्ति का पता लगा लिया है, जिसने पारस के परिवार वालों को कई बार फोन कर पांडव नगर इलाके में पारस के शव पड़े होने की जानकारी दी थी। पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति इस मामले में शामिल नहीं लगता है। फोन करने वाले व्यक्ति ने पारस के शव के निकट आईडी कार्ड बरामद किया और फिर उसके घर वालों को फोन किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 12:17