पार्क स्ट्रीट की घटना रेप नहीं : काकली घोष

पार्क स्ट्रीट की घटना रेप नहीं : काकली घोष

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद अभी पूरी तरह थमा भी नहीं है कि एक तृणमूल कांग्रेस सांसद ने यह कहते हुए एक नया विवाद खड़ा कर दिया कि पार्क स्ट्रीट की घटना बिल्कुल ही बलात्कार नहीं थी।

तृणमूल सांसद काकली घोष दस्तीदार ने एक टीवी चैलन से कहा, ‘वह बिल्कुल अलग मामला था। वह बलात्कार का मामला कतई नहीं था। यह पेशेवर धंधे में लगे दो पक्षों के बीच गलतफहमी थी। एक महिला और उसके ग्राहक के बीच।’ दस्तीदार ने माकपा ने माकपा नेता अनीसुर रहमान की आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बयान दिया। हालांकि रहमान ने बुधवार को उत्तरी दिनाजपुर के इताहर में जो बयान दिया था, राजनीतिक तूफान खड़ा होने के बाद उन्होंने कल उस पर माफी मांग ली।

तृणमूल सांसद ने कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है वह पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक है। जब दस्तीदार के इस बयान में बारे में वरिष्ठ तृणमूल नेता एवं पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आप उन्हीं से पूछें।’ उधर, माकपा नेता मोहम्मद सैयद सलीम ने कहा, ‘यही तृणमूल कांग्रेस सरकार की मानसिकता है।’ उल्लेखनीय है कि छह फरवरी को जब एक एंग्लो इंडियन महिला पार्क स्ट्रीट से लौट रही थीं तब उनका कार में बलात्कार हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 23:59

comments powered by Disqus