Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 11:44
कोलकाता : रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को पद से हटाने की मांग करने वाली उधर, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि पार्टी के अनुशासन से ऊपर कोई नहीं है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार पार्टी के विधायक दल की बैठक के दौरान ममता ने कहा कि पार्टी अनुशासन से ऊपर कोई नहीं है।
दिनेश त्रिवेदी ने ना मुझसे और न ही मुकल रॉय से विमर्श किया था। उनका मानना है कि रेल किराये में इजाफे से आम आदमी पर बोझ पड़ेगा। पार्टी के विधायकों और अन्य नेताओं ने भी पार्टी प्रमुख का समर्थन किया और त्रिवेदी की आलोचना की।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 17:14