पार्टी मंच पर ही सुलझाएं विवाद: मुलायम

पार्टी मंच पर ही सुलझाएं विवाद: मुलायम


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को पार्टी नेताओं से किसी भी तरह की आपसी नाइत्तेफाकी की सार्वजनिक तौर पर चर्चा करने के बजाय प्रकरण को नेतृत्व समक्ष रखने की ताकीद की।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में यहां हुई सपा विधानमंडल दल की बैठक में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद जनता की नजर सरकार के कामकाज पर है। विधायकों और मंत्रियों को अपने काम के जरिये उदाहरण पेश करना होगा और आपसी विवादों को पार्टी के अंदर ही सुलझाया होगा। उन्होंने ताकीद की कि अगर पार्टी नेता या कार्यकर्ता किसी बात पर असहमत हैं तो सार्वजनिक तौर पर उस बारे में चर्चा नहीं करके मामले को पार्टी नेतृत्व के समक्ष रखें।

यादव ने मंत्रियों तथा विधायकों को राज्य के विकास के मद्देनजर समर्पित तथा सचेष्ट होकर काम करने के लिये प्रोत्साहित किया और उन्हें विरोधी ताकतों के प्रचार के प्रति सतर्क किया। उन्होंने कहा कि सपा का रास्ता रोकने के लिये सभी विरोधी ताकतें एकजुट हैं। उनके कुप्रचार के खिलाफ सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाना होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 23:02

comments powered by Disqus