Last Updated: Sunday, May 13, 2012, 13:02
बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के तेवरों में नरमी लाने और उनके द्वारा नए सिरे से जताए गए असंतोष को शांत करने के प्रयास में प्रदेश भाजपा की इकाई ने आज कहा कि संकट की इस घड़ी में पार्टी उनके साथ है।
पार्टी में राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर आज अपनी नेपाल यात्रा को समय से पहले पूरा करते हुए सुबह ही बेंगलुरु लौटे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केएस ईश्वरप्पा ने कहा, ‘हम हमेशा येदियुरप्पा के साथ खड़े रहे हैं।’ ईश्वरप्पा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘न केवल मैं, बल्कि मेरी पार्टी भी अच्छे और बुरे समय में उनके साथ होगी। हम उनकी हरसंभव तरीके से मदद करेंगे।’ येदियुरप्पा और उनके कुछ करीबी नेताओं ने आरोप लगाया है कि पार्टी के किसी आला नेता ने शीर्ष अदालत के उस आदेश के बाद उनके लिए सहानुभूति के शब्द नहीं बोले, जिसमें अदालत ने अवैध खनन में येदियुरप्पा की भूमिका की सीबीआई जांच का आदेश दिया है।
ईश्वरप्पा ने जारी घटनाक्रम पर कहा कि उन्होंने मीडिया के जरिये ही मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफों की खबरें सुनी हैं। उन्होंने कहा, ‘इस तरह की कोई बात होती है तो हम उनसे बात करेंगे और समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।’ ईश्वरप्पा ने कहा कि भाजपा के कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद से ही पार्टी हमेशा समस्याओं से जूझती रही है और यह हमारी आंतरिक दिक्कत है। उन्होंने कहा कि वह येदियुरप्पा से मुलाकात करेंगे और मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा से भी जारी संकट पर चर्चा करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 13, 2012, 18:32