पालमपुर हादसे में 34 की मौत

पालमपुर हादसे में 34 की मौत

पालमपुर: पालमपुर-आशापुरी मार्ग पर माल्ली के निकट हुयी बस दुर्घटना में अब तक 20 और शव बरामद होने के साथ ही मृतकों की संख्या 34 हो गयी है।

यह हादसा तब हुआ जब हिमाचल सड़क परिवहन निगम की एक बस कल शाम 1000 फीट गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कल देर रात तक 14 शवों को बरामद कर लिया गया था।

घटनास्थल का दौरा कर आज सुबह लौटे उपायुक्त के आर भारती ने बताया कि सभी 34 शवों को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घायलों को पालमपुर और टंडा के आरपी सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्रतिकूल मौसम, दुर्गम इलाका और अंधकार की वजह से राहत तथा बचाव अभियान में कठिनाई आयी। देर रात तक चले बचाव अभियान के बाद आज सुबह सभी शवों को बरामद कर लिया गया।

पुलिस और होमगार्ड के साथ ही पालमपुर और योल कैंप से सेना की दो बचाव टीमों ने बचाव अभियान चलाया।

डीसी, एसपी, एसडीएम और राहत तथा बचाव टीम के साथ ही डॉक्टरों की टीम पूरी रात वहां मौजूद रही और बचाव अभियान पर नजर रखी। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, September 11, 2012, 14:00

comments powered by Disqus