Last Updated: Monday, January 7, 2013, 12:54
सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले की तहसील रामनगर के जगनगरा गांव में एक पिता द्वारा अपनी ही दो नाबालिग बेटियों का बलात्कार करने का ममाला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जगनगरा में रहने वाला राजकुमार कुशवाहा पेशे से मजदूर है और उसकी पत्नी की वर्ष 2007 में तपेदिक:टीबी: के कारण मौत हो गयी थी। पत्नी की मौत के बाद राजकुमार ने अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ बलात्कार करना शुरु कर दिया। दोनो बेटियां लोकलाज के डर से यह बात किसी को बता नहीं पायीं।
सूत्रों के अनुसार अपने पिता की हरकतों से नाराज बेटियों ने यह बात अपनी सहेलियों को बतायी और सहेलियों ने स्कूल की शिक्षिका रुक्मणी श्रीवास्तव को इस बात की जानकारी दी।
शिक्षिका ने राजकुमार के भाई को यह बात बतायी और उसके भाई की सूचना के बाद पुलिस ने दोनो लड़कियों के बयान लेकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 12:54