Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 00:11
बीकानेर : बीकानेर जिले के श्रीकोलायत थाना इलाके में कल रात एक शराबी पिता ने अपनी पांच महीने और तीन साल की बेटियों की पिटाई कर उनके हाथ, होठ और नाक चबा गया। दोनों बच्चियों को गंभीर हालत में बीकानेर अस्पताल लाया गया है जहां से एक बेटी राधा को जयपुर भेजा गया है।
श्रीकोलायत पुलिस थाने में जांच अधिकारी पूर्ण सिंह के अनुसार सियाणा गांव का आरोपी शिवदान सिंह राजपूत शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी सरोज देवी की पिटाई की। आरोपी ने बाद में कमरे में सो रही पांच महीने की बेटी राधा और तीन साल की बेटी भंवरी की पिटाई करना शुरू कर दिया।
सिंह के अनुसार आरोपी ने राधा के होठ और नाक, गाल और बडी बेटी भंवरी का हाथ चबा गया। पडौसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी शिवदान सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326, 341, 323 और 324 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल मां और बेटियों को श्रीकोलायत के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
बीकानेर पीबीएम अस्पताल के शिशु रोग चिकित्सक गिरीश प्रभाकर ने बताया कि मां और दोनों बेटियों का उपचार शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पांच महीने की राधा के उपर के होंठ के उपरी हिस्सा और नाक का निचला हिस्सा भी नहीं था। डा. प्रभाकर के अनुसार बीकानेर अस्पताल में कोस्मेटिक सर्जरी नहीं होने के कारण राधा को जयपुर भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 00:11