Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 19:23
बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर कस्बे में पिता-पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मृतक के भाई के अनुसार आनन्द सिंह ने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लूट और मारपीट का मुकदमा करा रखा था, जिसके चलते आज आनन्द सिंह और उसके पुत्र की गला दबाकर कर हत्या कर दी गयी। मृतक के भाई की शिकायत पर तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 19:23