‘पितृत्व जांच में दोषी तो लूंगा राजनीति से संन्यास’

‘पितृत्व जांच में दोषी तो लूंगा राजनीति से संन्यास’


रांची : एक महिला अध्यापिका के आरोपों से घिरे झारखंड के कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने सोमवार को यहां कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उनके विरोधी उन पर झूठे आरोप लगवा रहे हैं और दावा किया कि डीएनए परीक्षण समेत पितृत्व की किसी भी प्रकार की जांच से वह गुजरने को तैयार है जिससे यह साबित हो जाये कि महिला अध्यापिका के आरोप सरासर झूठे हैं।

झारखंड के कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने आज यहां विशेष बातचीत में कहा कि यदि प्राइमरी शिक्षिका सोनी देवी चौधरी अपने उन आरोपों को साबित कर दें जिनमें उन्होंने उन्हें अपना पति बताया है और अपने बेटे का पिता बतया हैं तो वह न सिर्फ मंत्री पद से त्यागपत्र दे देंगे बल्कि राजनीति से ही संन्यास ले लेंगे। झा ने कहा कि वह महिला के आरोपों को फर्जी साबित करने के लिए पितृत्व की जांच के लिए डीएनए परीक्षण समेत कोई भी जांच करवाने को तैयार हैं जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि सोनी देवी नामक इस महिला अध्यापिका का इस्तेमाल उनके राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वी उन्हें नीचा दिखाने के लिए कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक षड़यंत्र के तहत ही उनके प्रतिद्वन्द्वी झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक विधायक और भाजपा के कुछ नेता इस तरह उनका चरित्र हनन करने का प्रयास कर रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि झारखंड में दुमका जिले के जामताड़ा की रहने वाली प्राइमरी शिक्षिका सोनी देवी चौधरी ने कुछ दिनों पूर्व राज्य के कृषि मंत्री एवं भाजपा विधायक सत्यानंद झा बाटुल पर अपना पति होने और अपने बेटे का पिता होने का आरोप लगाकर यहां की राजनीति में भूचाल ला दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 13:24

comments powered by Disqus