पितृत्व विवाद: सुप्रीम कोर्ट जाएंगे एनडी - Zee News हिंदी

पितृत्व विवाद: सुप्रीम कोर्ट जाएंगे एनडी

देहरादून : कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता तथा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी पितृत्व मामले में डीएनए जांच को ब्लड सेंपल देने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।

 

तिवारी के विशेष कार्याधिकारी संजय जोशी ने बताया कि पितृत्व मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की खंडपीठ के नए फैसले की अभी तक उन्हें कोई प्रति नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के आधार पर उन्हें पता चला है कि कोर्ट ने तिवारी को डीएनए जांच के लिए रक्त का नमूना देने का आदेश दिया है। इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई के लिए वह आज ही दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि तिवारी ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का निर्णय किया है। यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। वह न्यायिक प्रक्रिया और फैसले का पूरा-पूरा सम्मान करते हुए इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे। यह पूछे जाने पर कि अपील कब तक दायर की जाएगी, जोशी ने कहा कि वकीलों से मशविरा तथा आदेश के प्रति का अध्ययन करने के बाद अपील नियत समय के भीतर ही दायर की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 27, 2012, 19:03

comments powered by Disqus