Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 14:23
बालेश्वर : एक साथ
कई रॉकेट दागने वाली हथियार प्रणाली ‘पिनाका’ का भारत ने गुरुवार को यहां से 15 किलोमीटर दूर चांदीपुर के पीएक्सई से सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक अधिकारी ने परीक्षण के तत्काल बाद कहा कि यह सेना का नियमित परीक्षण था और आज छह सफल परीक्षण किए गए।
स्वदेश निर्मित पिनाका गैर निर्देशित रॉकेट और हथियार प्रणाली है जिसका मकसद 30 किलोमीटर से ज्यादा दूरी वार करने वाले मौजूदा तोपों का स्थान लेना है। 40 किलोमीटर की दूरी तक वार करने वाला पिनाका महज 44 सेकेंड में 12 रॉकेट छोड़ सकता है।
छह प्रक्षेपक और प्रत्येक से 12 रॉकेटों के वार से 3.9 वर्गकिलोमीटर के लक्षित इलाके को यह निष्प्रभावी कर ठोस संरचनाओं और बंकरों को तबाह कर सकता है। तत्वरित प्रतिक्रिया समय, अचूक निशाना और ज्यादा गोले दागने की क्षमता के कारण यह भारतीय सशस्त्र बल को कम सघन युद्ध जैसी स्थितियों में बढत दिलाता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 19:53