Last Updated: Monday, March 12, 2012, 07:43
हैदराबाद : प्रजा राज्यम पार्टी (पीआरपी) का कांग्रेस के साथ विलय स्वीकार करने के बारे में आंध्रप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष की सदन में की गई। इस घोषणा के साथ ही राज्य के राजनीतिक इतिहास में चिरंजीवी के नेतृत्व वाली पार्टी का अध्याय समाप्त हो गया।
राज्य विधानसभा अध्यक्ष नादेंदला मनोहर ने सदन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 10 के पैरा चार के तहत पीआरपी के सभी 17 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस विधायक माना जाएगा। गौरतलब है कि तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी ने 26 अगस्त 2008 को तिरूपति में पीआरपी की स्थापना की थी। पीआरपी को कांग्रेस और तेदेपा का विकल्प बताए जाने के बावजूद वह सत्ता के करीब नहीं पहुंचा पाए थे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 00:34