Last Updated: Friday, October 14, 2011, 06:09
सतना: जनचेतना यात्रा पर निकले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं है, लेकिन इसका फैसला समय आने पर पार्टी करेगी।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जनचेतना यात्रा पर निकले आडवाणी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सतना में संवाददाता सम्मेलन मे कांग्रेस और उसकी वंशवादी परम्परा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। भाजपा में परिवारवाद का कोई स्थान नहीं और इस पार्टी में नेता लोकतांत्रिक आधार पर चुना जाता है।
केंद्र पर गैर कांग्रेसी राज्य सरकारों से भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए आडवाणी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार जनबूझकर भेदभाव कर रही है। यह स्थिति संघीय ढांचे को चौपट कर देने वाली है साथ ही यह भेदभाव लोकतांत्रिक व्यवस्था के भी खिलाफ है।
आडवाणी की जनचेतना यात्रा गुरुवार को मध्य प्रदेश में प्रवेश किया। रीवा व सतना में जनसभाएं करने के बाद आडवाणी 14 अक्टूबर को मइहर होते हुए अमरिया पहुंचेंगे जहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जबलपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 15, 2011, 17:56