`पीएम कैंडिडेट पर संघ ने मोदी के नाम पर मुहर लगा दी`

`पीएम कैंडिडेट पर संघ ने मोदी के नाम पर मुहर लगा दी`

`पीएम कैंडिडेट पर संघ ने मोदी के नाम पर मुहर लगा दी`पटना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगाने का दावा करते हुए लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा से नाता तोड़ लेने की मंगलवार को चुनौती दी।

पासवान ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘संघ ने प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगा दी है। धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करने वाले और मोदी के नाम से कतराने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हिम्मत है तो उन्हें भाजपा से नाता तोड लेना चाहिए, जैसा मैंने जदयू में रहते हुए किया था।’

लोजपा सुप्रीमो ने आरोप ने लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है लोग गरीबी के कारण त्रस्त हैं और नीतीश बिहार के चमकने का दावा कर रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मीडिया में आयी रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया, ‘बिहार में लोग भूख और गरीबी से त्रस्त होकर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसा राज्य में पहले कभी नहीं हुआ। बिहार के अररिया जिले में ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जहां दलित समुदाय के लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि बिहार में हालात विस्फोटक है। इस स्थिति को उजागर करने के लिए पार्टी आगामी छह जनवरी से ‘बिहार बचाओ रथयात्रा’ निकालेगी। पासवान ने कहा, ‘यह रथयात्रा नौ चरणों में पूरी होगी। छह जनवरी से इसकी शुरूआत खगड़िया जिले से होगी।’

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 18:44

comments powered by Disqus