पीएम, सोनिया और शिंदे से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

पीएम, सोनिया और शिंदे से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

दिफू (असम) : कार्बी आंगलांग स्वायत्त परिषद (केएएसी) के सदस्यों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मिलकर उनसे अलग कार्बी आंगलांग राज्य बनाने के लिए अनुरोध करेगा।

प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता डेनियल टेरोन ने कहा, ‘कार्बी आंगलांग में अलग राज्य बनाने के लिए चल रहे आंदोलन में लोगों की आकांक्षा से केंद्र को अवगत कराया जाना चाहिए। इसलिए यह जरूरी है कि जिले में जनता के जनप्रतिनिधि नयी दिल्ली जाकर यह काम करें।’ प्रतिनिधिमंडल कल दिल्ली के लिए रवाना हो सकता है जिसका नेतृत्व केएएसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य जॉयराम इंगलेंग करेंगे।

इसमें पर्वतीय राज्य लोकतांत्रिक दल (एचएसडीपी) के तीन निर्वाचित सदस्य शामिल होंगे और वे केंद्रीय नेताओं को कार्बी आंगलोंग में मौजूदा हालात से अवगत कराएंगे। टेरोन ने कहा, ‘अगर नेता प्रतिनिधिमंडल की बात नहीं सुनते और सकारात्मक जवाब नहीं देते तो ही आगे आंदोलन की जरूरत समझी जाएगी।’ यही कारण है कि एचएसडीपी और अन्य संगठनों द्वारा कल से बुलाये गये 100 घंटे के बंद को टाल दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 4, 2013, 18:46

comments powered by Disqus