पीपली रेप केस में सरकार से जवाब तलब

पीपली रेप केस में सरकार से जवाब तलब

कटक : पीपली बलात्कार मामले की जांच कर रहे न्यायमूर्ति पीके मोहंती आयोग ने ओडिशा सरकार से सुनवाई की अगली तारीख सात सितंबर तक मृतक के अंतिम संस्कार में विलम्ब के कारण के बारे में जवाब देने को कहा है।

पूर्व में कटक-भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार राय की ओर से बंद लिफाफे में जवाब दायर किए जाने के बाद राज्य सरकार को विवादास्पद मामले में अभी अपना जवाब दायर करना है। इस बीच, आयोग को गवाहों की ओर से कम से कम नौ और हलफनामे मिले हैं। इससे आयोग को अब तक मिले हलफनामों की संख्या 59 हो गई है।

जिन लोगों ने अपने लिखित जवाब दायर किए हैं, उनमें पीपली के एसडीपीओ राजेंद्र राउत, जांच अधिकारी एवं अपराध शाखा के डीएसपी आरसी सेठी और भुवनेश्वर स्थित कैपिटल अस्पताल के तीन डॉक्टर शामिल हैं । इन्हीं तीन डॉक्टरों ने यह पता लगाने के लिए दलित लड़की की चिकित्सा जांच की थी कि उसके साथ बलात्कार हुआ था या नहीं ।

डॉक्टरों के हलफनामों को ध्यान से देखने के बाद आयोग ने शनिवार को राज्य सरकार से कहा कि अगर उसके पास कोई दिशा निर्देश है तो वह बताए कि चिकित्सा-कानूनी मामलों की स्थिति में डॉक्टर किस तरह काम करें।

कटक-भुवनेश्वर के पुलिस कमिश्नर पर आरोप है कि उसने यहां 21 जून को एससीबी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में लड़की की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाए जा रहे शव को अपने कब्जे में ले लिया। यह भी आरोप लगाया गया कि शव पीपली गांव के बाहरी इलाके में 20 घंटे से अधिक समय तक अकेले छोड़ दिया गया और मौत के करीब 60 घंटे बाद सड़े गले शव का अंतिम संस्कार किया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 19, 2012, 13:05

comments powered by Disqus