पुंछ से शुरू हुई शहीद जवानों की अंतिम यात्रा

पुंछ से शुरू हुई शहीद जवानों की अंतिम यात्रा

जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से किए गए हमले में शहीद हुए पांच जवानों की अंतिम यात्रा शाम पुंछ से शुरू हुई। थलसेना के अधिकारियों द्वारा शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने के बाद यह यात्रा शुरू हुई ।

थलसेना के अधिकारियों ने बताया कि पोस्ट-मॉर्टम के बाद पुंछ के सैन्य अस्पताल में शहीद जवानों के शरीर को तिरंगे से लपेटा गया ।

पुंछ जिले में हुए इस हमले में बिहार के चार जवान- नाइक प्रेम नाथ , लांस नायक शंभु सरन , सिपाही विजय कुमार राय , सिपाही रघुनंदन थे जबकि 36 वर्षीय नाइक पुंडालिक माने महाराष्ट्र के रहने वाले थे ।

थलसेना के मुताबिक, तड़के पाकिस्तानी सेना की अगुवाई में 20 हथियारबंद लोगों के एक समूह ने भारतीय सीमा में 450 मीटर अंदर तक दाखिल होकर गश्ती दल पर गोलियां चलायीं जिसमें पांच जवान शहीद हो गए । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 00:02

comments powered by Disqus