Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 15:26
पुणे : पुणे में एक 16 साल के किशोर की दो नाबालिग सहित तीन मित्रों ने कथित तौर पर अपहरण कर हत्या कर दी। टेलीविजन धारावाहिक सीआईडी से प्रेरित होकर मित्रों ने 50000 रूपये की फिरौती मांगी थी।
पुलिस ने बताया कि सुभम शिरके का कल दिघी इलाके से अपहरण किया गया और पास की पहाडी पर ले जाकर उसकी गलाघोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद अभियुक्तों ने 50000 रूपये की फिरौती मांगी जो बाद में 15000 रूपये कर दी गयी।
पुलिस इंसपैक्टर (अपराध) पांडुरंग गोफाने ने बताया कि शुभम के पिता ने रात साढे दस बजे के आसपास फिरौती की राशि दे दी लेकिन तब भी जब उनके बेटे को नहीं छोडा गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस से सम्पर्क किया।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुभम के सहपाठी सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। तीनों के खिलाफ हत्या के लिये अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों की पहचान नहीं जाहिर की है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 00:46