पुणे में केक बम से विस्फोट किया गया!

पुणे में केक बम से विस्फोट किया गया!

पुणे में केक बम से विस्फोट किया गया!ज़ी न्यूज ब्यूरो

पुणे: पुणे में सीरियल बम विस्फोट के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस वारदात में केक बम का इस्तेमाल किया गया है।

डीएनए अखबार के मुताबिक बम को केक में रखा गया था और उसके बाद उसे कवर कर केक बॉक्स में रखा गया था। एटीएस अधिकारियों के हवाले से अखबार ने कहा है कि इस ब्लास्ट में केक बम का इस्तेमाल किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक खाकी रंग के बॉक्स में बेकरी में बने केक में बम को घटनस्थाल पर रखा गया जिससे एक के बाद एक धमाके हुए। बम को केक से कवर किया गया था और उसे नीले रंग के रासायन के साथ उसमें बॉल बेयरिंग का भी इस्तेमाल किया गया था। एटीएस अधिकारियों के मुताबिक बम के विस्फोट के लिए टाइमर का भी इस्तेमाल किया गया।

मौके से चिपचिपा पदार्थ मिला है जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। धमाकों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्‍मेताल होने की आशंका है। कुछ सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि इन धमाकों में पेंसिल डेटोनेटर या लिक्विड बमों का इस्‍तेमाल हुआ होगा।

First Published: Thursday, August 2, 2012, 11:15

comments powered by Disqus