Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 13:49
पुणे : पुणे के जंगली महाराज रोड पर एक अगस्त को हुए बम धमाकों के समय हो रही जोरदार बारिश के कारण सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है। ये फुटेज विस्फोट स्थलों के आसपास स्थित प्रतिष्ठानों से ली गई हैं।
जांच में पता चला कि वास्तविक विस्फोट स्थलों बाल गंधर्व थियेटर, मैकडोनाल्ड और देना बैंक की शाखा पर लगे अधिकतर सीसीटीवी कैमरे हादसे के समय काम नहीं कर रहे थे। जांचकर्ता अब समीप के अन्य सीसीटीवी कैमरों से ली गई फुटेज का विश्लेषण करने का प्रयास कर रहे हैं।
उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज की गुणवत्ता खराब होने की पुष्टि करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जेएम रोड पर स्थित कुछ प्रतिष्ठानों से ली गई सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं हैं क्योंकि विस्फोट की घटना की शाम बारिश हो रही थी।’ सीसीटीवी फुटेज की स्पष्टता को लेकर आ रही समस्या की पुष्टि करने वाले पुलिस आयुक्त गुलाबराव पोल ने कहा कि उपलब्ध फुटेज की जांच करना काफी समय लेने वाला काम है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 13:49