पुणे विस्फोट : घायल व्यक्ति से पूछताछ जारी

पुणे विस्फोट : घायल व्यक्ति से पूछताछ जारी

पुणे: एक अगस्त को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में घायल हुए एकमात्र व्यक्ति से एटीएस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं । नगर अपराध शाखा से जांच को एटीएस ने अपने हाथ में ले लिया था ।

पुलिस पहले ही कह चुकी है कि दयानंद पाटिल न तो हिरासत में है और न ही उसे गिरफ्तार किया गया है बल्कि उससे केवल विस्फोट की घटनाओं के बारे में विस्तार से पूछताछ हो रही है । बाल गंधर्व थियेटर के नजदीक उसके थले में एक विस्फोटक फट गया था ।

विस्फोट होने के एक हफ्ते बाद भी जांच में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है । पेशे से दर्जी पाटिल नजदीक के एक उरूली कंचन गांव से पुणे रोजाना एक दुकान में काम करने आता था । ससून अस्पताल में उसका मामूली जख्म एवं रीढ़ की हड्डी में समस्या के लिए इलाज हुआ । अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार की रात उसे अस्पताल से छुट्टी मिली ।

सूत्रों ने कहा कि बहरहाल पाटिल को एटीएस के अधिकारी जांच के सिलसिले में कर्नाटक के उसके मूल निवास बीदर ले गए ।

विस्फोटों को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कल होने वाले जन्माष्टमी समारोहों के दौरान ‘दही हांडी’ उत्सव की खातिर ज्यादा संख्या में सड़कों पर नहीं उतरें । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 14:51

comments powered by Disqus