पुणे विस्फोट : दो संदिग्धों के स्केच तैयार

पुणे विस्फोट : दो संदिग्धों के स्केच तैयार

पुणे विस्फोट : दो संदिग्धों के स्केच तैयारपुणे : महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे में हुए विस्फोटों के सिलसिले में दो संदिग्धों का स्केच तैयार किया है जिन पर शक है कि उन्होंने विस्फोटक रखे थे। हालांकि जांचकर्ताओं को संदेह है कि पहली अगस्त को हुए विस्फोटों को अंजाम देने में कम से कम तीन लोग शामिल थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘दो लोगों के स्केच तैयार हो गए हैं जिन पर शक है कि उन्होंने ही बम लगाए थे। स्केच को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा बल्कि जांच में शामिल पुलिसकर्मियों को सौंपा जाएगा।’ उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि विस्फोट को अंजाम देने में कम से कम तीन संदिग्ध शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम 7.37 बजे से 8.15 बजे के बीच पुणे के भीड़भाड़ वाले इलाकों में कम तीव्रता वाले चार विस्फोट हुए थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ता तथा पुणे अपराध शाखा सिलसिलेवार विस्फोटों की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 17:40

comments powered by Disqus